रायबरेली:आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर खीरों थाने में विधायक हरचन्दपुर सहित कई लोगों के खिलाफ एनसीआर कराई गई दर्जl



विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जनपद रायबरेली के थाना खीरों में सुरेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा एक औपचारिक शिकायत ईमेल के माध्यम से की गयी है। जिसमें 179 विधानसभा क्षेत्र हरचन्दपुर रायबरेली उत्तर प्रदेश से भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषित होने के 10 घंटे पश्चात ही राकेश सिंह द्वारा अपने फेसबुक पेज से पोस्ट डाली गई है कि उनके द्वारा 179 हरचन्दपुर के किसानों की फसल को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए ग्राम निहस्था में 25 बीघे भूमि में अस्थाई गोशाला का शुभारम्भ करवा दिया गया है तथा यह भी शिकायत की गई है कि राकेश सिंह द्वारा जनता को सीधे तौर पर प्रलोभन दिया जा रहा है कि प्रति जानवर 50 रुपये की धनराशि उनके द्वारा दी जाएगी जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उक्त शिकायत के आधार पर जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि 22 जनवरी 2022 को स्थानीय लोगों तथा उक्त स्थल के आसपास के ग्रामों के लोगों द्वारा गोवंशों को उक्त परिसर में इकट्ठा किया गया है तथा यदुवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पुट्ट सिंह, राजकुमार गुप्ता, गौरव सिंह, मोहित सिंह एवं अन्य लोगों के साथ विधायक राकेश सिंह भी उस स्थल पर आये थे। प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में राकेश सिंह विधायक, 179 हरचन्दपुर द्वारा अपने सोशल मीडिया पर भी यह बात पोस्ट की गई है कि आज मैंने अपनी विधानसभा हरचन्दपुर के किसानों की फसल को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए ग्राम निहस्था थाना खीरों में 25 बीघे भूमि में अस्थाई गोशाला का शुभारम्भ करवा दिया है। मैं विधानसभा के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूँ कि पूरी विधानसभा में जहां कहीं भी जिस गांव में भी छुट्टा जानवर, हमारे अन्नदाता किसान भाईयों की फसल को नुकसान पहुँचा रहे हों तो उन्हें ग्राम निहस्था विकास खण्ड खीरों में पहुँचाने की कृपा करें, जो व्यक्ति जितने जानवर पहुँचायेगा उसे प्रति जानवर 50 रूपये के अनुसार वहीं पर धनराशि किराया खर्च के रूप में दी जाएगी, सतावं हरचन्दपुर में बहुत जल्द यह सुविधा प्रारम्भ की जायेगी। साक्ष्य स्वरूप वायरल की गई पोस्ट की छायाप्रति संलग्न है।
उक्त शिकायत की जांच उपजिलाधिकारी लालगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गई। जांच में शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गयी। उपरोक्त वर्णित तथ्यों से स्पष्ट है कि राकेश सिंह, विधायक 179 हरचन्दपुर तथा यदुवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पुट्ट सिंह, राजकुमार गुप्ता, गौरव सिंह, मोहित सिह व अन्य सहयोगियों द्वारा किया गया कृत्य आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन करने पर कमलेश कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा थाना खीरों में भा0दं0 सं0 1860 अधिनियम की धारा 171 बी एवं 171 ई के अन्तर्गत एनसीआर (असंज्ञेय अपराध रिपोर्ट) दर्ज कराई गई है।