रायबरेली:25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवसl


जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2022 को 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना‘‘ विषय पर विभिन्न गतिविधियों जैसे निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता, माक पोल, ड्राइंग व क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई जाएगी, उन्होंने कहा कि स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन गतिविधियां एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्यालय में 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम आयोजित कर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के फोटोग्राफ फर्स्ट रुछटक्2022 का प्रयोग कर सोशल मीडिया अथवा वेबसाइट पर भी अपलोड करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में 11ः30 से 12ः30 के मध्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, उक्त समारोह में मा0 राज्यपाल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, मंडलायुक्त लखनऊ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा समारोह स्थल पर उपस्थित होकर प्रतिभाग किया जाएगा। मा0 राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा उक्त समारोह का उद्घाटन वर्चुअल रूप से राजभवन से किया जाएगा। लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किए जाने की व्यवस्था की गई है उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लिंक https://youtu-be/EbQWKSNN1il पर उपलब्ध होगा। जनपद के अधिक से अधिक नागरिक 25 जनवरी को 11ः30 से 12ः30 के मध्य उक्त लिंक से जुड़ कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपनी सहभागिता निभाएं।