रायबरेली: सफाई कर्मियों पर बिफरे नगर पंचायत अध्यक्ष
डलमऊ /रायबरेली: नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों व सफाई कर्मियों के संग नगर पंचायत में बैठक की । सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ ने सभासद हुआ सफाई कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत सभागार में बैठक कर सफाई कर्मचारियों कोचाहिएं निर्देश देते हुए कहा कि कस्बे में कहीं भी गंदगी कूड़ा और नालिया गंदी नहीं दिखनी चाहिए अगर कहीं भी ऐसा देखने को मिला या किसी ने शिकायत की तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेगा। श्री गौड़ ने कहा कि हम लोगों का सर्वप्रथम कार्य यह है कि नगर को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखा जाए ताकि हर तरह की बीमारी से नगर को बचाया जा सके श्री गौड़ ने सभासदों से कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने-अपने वार्डो कि साफ सफाई का ध्यान दें और सफाई कर्मियों से कड़ाई से कार्य ले अगर कोई सफाई कर्मी इंकार करता है तो मुझे बताएं अब सफाई कर्मियों को चेतावनी नहीं दी जाएगी सीधे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ लिपिक सोहराब अली सतीश जयसवाल मो0रिजवान सुशील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।