रायबरेली: नगर पंचायत प्रसासन ने कस ली कमर

महराजगंज/रायबरेली: कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के बढ़ते आशंका को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है, और नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों ने रविवार अवकाश को निरस्त करते हुए सभी 10 वार्ड में टीम बनाकर व्यापक साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन और फागिंग का काम भी शुरू करा दिया गया है। इस पर नागरिकों ने संतोष जताया है।
आपको बता दें कि, महराजगंज कस्बे में पिछले दिनों हुई कई मतों से नगर पंचायत प्रशासन ने सबक लेते हुए सफाई व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त एवं कस्बे के सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइजर कराने का निर्णय लिया है। चेयरमैन सरला साहू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने कस्बे के सभी 34 सफाई कर्मचारियों को रविवार अवकाश को अगले आदेश तक निरस्त रखने का निर्णय लेते हुए सफाई नायक चंद्रकेश मौर्या को जिम्मेदारी दी है कि, प्रत्येक वार्ड की व्यापक साफ सफाई किया जाए। नालियों को बिल्कुल साफ रखा जाए। गंदा पानी एकत्र न होने पावे, एवं हर वार्ड में कम से कम दो या तीन कर्मचारी सफाई का काम देखें।
आपको यह भी बता दें कि, रविवार को कस्बे के सफाई कर्मचारी साप्ताहिक अवकाश मनाते आए हैं। जिसके चलते कस्बे में रविवार को सफाई का काम नहीं होता था। लेकिन अधिशासी अधिकारी के कड़े तेवर देखते हुए सफाई कर्मियों ने अपना काम मुस्तैदी से शुरू किया। कस्बे में मच्छरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए शाम के वक्त सभी 10 वार्ड में फॉर्मिंग मशीन 2 से 3 घंटे रोजाना चलाई जा रही है। इससे नागरिक काफी संतुष्ट है। गांव के रहने वाले वरिष्ठ व्यापारी नेता संतोष जायसवाल, संतोष ठठेर, त्रिवेणी लाल गुप्ता, शुभम साहू, राजेंद्र सिंह, मोहम्मद नसीम धर्मेंद्र वर्मा आदि ने नगर पंचायत प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।