ऊंचाहार/ रायबरेली एनटीपीसी श्रमिक के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल असलहे के बल पर मां बेटों को बंधक बना लिया। जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फरीदपुर गांव निवासी उमेश कुमार शुक्ल एनटीपीसी परियोजना में श्रमिक के रूप में कार्यरत है। सोमवार की रात वह ड्यूटी पर गया हुआ था। तभी घर के पीछे की दीवार फांद कर असलहे से लैस चार अज्ञात चोर कमरे में घुस आए। जिसके बाद पत्नी सीमा समेत दोनों बेटों को असलहे के नोक पर बंधक बना लिया। और आलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे करीब दो लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण समेत दस हजार नगदी भी उठा ले गए। इस बीच सड़क से आते जाते वक्त उनकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम पूरी तन्मयता के साथ जांच में जुट गई। पड़ोसी के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दी। और फुटेज के आधार पर एसओजी प्रभारी मनीष त्रिपाठी व कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मिलते जुलते दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का राज फास किया जाएगा।