रायबरेली: आधुनिक रेलकोच कारखाना भी तीन दिन के लिये बन्द


लालगंज रायबरेली।कोरोना गाइडलाइन का पालन करते आधुनिक रेलकोच कारखाने के जीएम विनय मोहन श्रीवास्तव ने फैक्ट्री को भी तीन दिन के लिये बन्द कर दिया है।उन्होने कर्मचारियों को मई दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा है कि श्रमिको को सुरक्षित,संरक्षित रखना उनका प्रथम कर्तव्य है।श्रमिको और उनके परिजनों को कोरोना से बचाने के लिये वे हर सम्भव प्रयास कर रहे है।जागरूकता के साथ साथ कम्पनी को लेकर सैनिटाइज किया जा रहा है।आपातकालीन सेवायें हर समय उपलब्ध रहती है।वास्तव मे यूपी सरकार ने तीन दिन का लाकडाउन घोषित किया है उसी परिप्रेक्ष्य मे जीएम ने भी कोच कारखाने को तीन दिन के लिये बन्द रखने का निर्देस जारी
है जीएम एमसीएफ के इस कार्य के लिए एमसीएफ मजदूर संघ ने उनकी तारीफ की।
हालांकि मोबाइल पर सभी कर्मचारियों को सजग रहने को कहा गया है।बिजली,पानी व चिकित्सा सेवाओ के कर्मचारी काम पर रहेंगे।अब मंगलवार को कोच कारखाना खुलेगा।वहीं एमसीएफ मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्स सिंह बघेल,महामंत्री सुसील गुप्ता, ने श्रमिको को मई दिवस की हार्दिक शुभाकामनायें दी है।