रायबरेली: हरचंदपुर विधानसभा सीएचसी का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह

सतांव- (रायबरेली) ! आज दिनांक 17 जून को हरचंदपुर विधानसभा सीएचसी में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य व चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एमएलसी के इस निरीक्षण में उन्होंने कई कमियां पाई, सीएचसी में एक्सरे मशीन अस्पताल के कर्मचारियों की अनुपस्थिति, जंगरेटर बंद पंखे नहीं मिले। जिस पर एमएलसी ने सीएमओ रायबरेली को तुरंत तलब किया‌ आनन-फानन सीएमओ तत्काल रायबरेली से हरचंदपुर विधानसभा सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने मौके पर कई कमियां पाई।जिस पर सीएमओ ने जल्द समस्याओं को दूर करने को कहा। सालों से बंद पड़ी एक्सरे मशीन, को एमएलसी ने तत्काल शुरू करवाया। इसके बाद एमएलसी ने हरचंदपुर विधानसभा सीएचसी को गोद लिया‌। सीएचसी को अपनी निधि से रैन बसेरा व आशा बहुओं को रोकने के लिए 4 बेड का कमरा दिया। हरचंदपुर विधानसभा जल निगम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नई पाइप लाइन चालू करने के निर्देश दिए गए। जल निगम एक्सईएन को दिए। वह हरचंदपुर विधानसभा में बंद पड़ी पुरानी सीएचसी को पुनः चालू कराने के निर्देश दिए गए डॉ गुप्ता को सीएचसी में बैठने के लिए सीएमओ द्वारा् आदेशित किया गया। सीएचसी में बंद पड़े आरो प्लांट को पुनः लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए।