रायबरेली: विधायक राकेश सिंह ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

विधानसभा हरचन्दपुर में विकास की गंगा बहाने वाले विकासपुरुष यशस्वी रामभक्त विधायक माननीय राकेश सिंह जी ने आज वट सावित्री व्रत के अवसर पर विधानसभा में वृक्षारोपण अभियान चलाकर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी संस्थानों,धार्मिक स्थल और गावों में पहुंच कर सैकड़ों बरगद व अन्य वृक्ष रोपित किये,साथ ही विधायक ने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया श्रीसिंह ने कहा कि एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि जीवन देने वाली ऑक्सीजन इन्हीं पेड़ों से प्राप्त होती है दिन प्रतिदिन हो रही पेड़ों की कटान के चलते पर्यावरण धीरे धीरे नष्ट होता जा रहा है यही नहीं पेड़ों की कमी के कारण ही मौसम अपने समय से नहीं आता जिससे लोगों का जनजीवन व्यस्त व्यस्त हो रहा है यदि इसी तरह आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण का विनाश चलता रहा तो जल्द ही आने वाली पीढ़ियों को इसका भुगतान करना पड़ेगा।साथ ही विधायक जी ने #सताँव विकास खंड के मिश्रखेड़ा गांव में चल रही अनवरत अखण्ड रामचरितमानस के 1257वें पाठ में अनिल शुक्ला जी के यहां सहभागिता की वहां उपस्थित लोगों की समस्या सुन उनका त्वरित निस्तारण किया साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।