रायबरेली:किसान विरोधी कानून को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डलमऊ /रायबरेली: भारतीय किसान यूनियन टिकैत तथा समस्त किसान संगठनों के आवाहन पर आयोजित काला दिवस मनाया गया तथा धरना प्रदर्शन करके सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार को सौंपा शुक्रवार को मुराई बाग कस्बे से तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल व मनोज कुमार यादव की अगुवाई में कई दर्जन किसान नेताओं ने किसान विरोधी कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया और एक ज्ञापन एसडीएम डलमऊ को सौंपा दिए गए ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि केंद्र द्वारा पारित किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लिया जाए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून में शामिल किया जाए सभी तरह के कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी की जाए किसानों को पूरे देश में एक समान दरों पर बिजली दी जाए गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य अभिलंब दिलाया जाए न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम खरीद पर खरीददारों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए तथा आवारा जानवरों को पकड़ा कर गौशाला में रखने की व्यवस्था की जाए इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल डॉ राम बिहारी यादव ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ अजमेर सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिहर सिंह ब्लॉक महासचिव राम लोटन कल्लू लाला शिवकुमार के साथ बड़ी संख्या में किसान व किसान नेता उपस्थित रहे l