रायबरेली: श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज व मीडिया कर्मियों के साथ हुई घटना को लेकर एसपी को दिया गया ज्ञापन

लालगंज रायबरेली।बैसवारा लालगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक पीठ बाबा बाल्हेस्वर मन्दिर ऐहार दर्सन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के ऊपर लालगंज पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज और वहां कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ हुये पुलिस बदसलूकी के बाबत कोई कार्यवाही ना होने के चलते मंगलवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन लालगंज के पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने मामले में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इसके पूर्व सोमवार को लालगंज में पत्रकारों की बैठक हुई थी जिसमें व्यापार मंडल लालगंज जिला अध्यक्ष रोहित सोनी आदि व्यापारी भी शामिल हुए थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक से समय लेने के बाद मंगलवार को लालगंज व्यापार मंडल और पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मामले का विरोध जताते हुये एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। गौरतलब है कि 16 अगस्त सावन के सोमवार को लालगंज क्षेत्र के श्रद्धालु बाबा बालेश्वर मंदिर पूजन अर्चन करने गए थे जहां पर लालगंज पुलिस के दरोगा मनोज यादव ने जहां श्रद्धालुओं पर लाठी चटकाई थी वही मीडिया कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी भला बुरा कहते हुए उनके आईडी व माइक तोड़ दिया था। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने उसी दिन मामले की शिकायत लालगंज एसडीएम से की थी ।इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित उच्च अधिकारियों से मामले में कार्यवाही के लिए पत्राचार किया गया था ,लेकिन कोई कार्यवाही ना होते देख मंगलवार को पुनः पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से मुलाकात कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों मे सुरेस श्रीवास्तव, याकूब खान,सीतला प्रसाद गुप्ता ,अजय प्रताप सिंह, सुशील शुक्ला,विजय सिंह, सिवम गुप्ता, संदीप कुमार, आदित्य वर्मा यशपाल सिंह, अखिलेश सिंह रणविजय सिंह, लल्लू सिंह श्रवण कुमार कमल कुमार सोहित कुमार रजत कुमार सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री संतोष सिंह आदि पत्रकार गण शामिल रहे।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य