रायबरेली: ऊंचाहार प्रेस क्लब के सदस्यों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की
ऊंचाहार,रायबरेली।पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ मैं टीवी पत्रकार की हुई संदिग्ध मौत के मामले में ऊंचाहार प्रेस क्लब के सदस्यों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। विदित है कि प्रतापगढ़ जनपद के एबीपी गंगा चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। जिसको लेकर हत्या कर शव फेंके जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। घटना से 2 दिन पूर्व पत्रकार ने कुछ शराब माफियाओं से अपनी जान का खतरा बताया था इससे संबंधित पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एडीजी जोन व पुलिस अधीक्षक के नाम लिखा गया है ज्ञापन देते हुए प्रेस क्लब के सदस्यों ने मांग किया कि भुक्तभोगी परिवार को सरकारी नौकरी आर्थिक सहायता के साथ ही सुरक्षा मुहैया कराते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। इसके पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष बिंदेश्वरी तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की मामले से संबंधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला को सौंपा गया ।इस अवसर पर संरक्षक राजाराम मौर्य, सर्वेश प्रताप सिंह सूरज शुक्ला ,पवन कुमार त्रिपाठी ,सागर तिवारी सर्वेश त्रिपाठी , लाल जी शुक्ल,विपुल शुक्ला ,मोहम्मद इसराइल, उवैश मंसूरी, जुबेर खान विधिक सलाहकार धर्मेश पाठक, शैलेंद्र बहादुर सिंह चौहान सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।