सतांव- (रायबरेली) ! गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और आशा बहू द्वारा घर-घर जाकर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनसे हालचाल लिया जा रहा है कि सर्दी जुखाम बुखार जैसी कोई समस्या है वह तो बताएं जिन को चिन्हित किया जा रहा है उनका थर्मल स्कैनिंग करके उनकी जांच की जा रही है यह अभियान 5 दिन तक चलता रहेगा। जिसमें सर्वे के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तैयार की जाएगी। अभियान के अंतर्गत संपूर्ण विकासखंड में कुल 168 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक आशा बहू एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नियोजन किया गया है। प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 25 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई हैं। जो अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलता रहेगा।