रायबरेली :पशु आरोग्य मेले में 264 पशुओं का हुआ चिकित्सीय परीक्षण



रायबरेली : विकासखंड रोहनिया के इटौरा बुजुर्ग में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 264 पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित जानकारी दी गई शासन के निर्देश पर प्रत्येक विकासखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेले का आयोजन किया जाता है जिससे वहां पर आने वाले पशुपालकों को एक ही स्थान पर पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई जा सके इटौरा बुजुर्ग में आयोजित पशु मेले में आए हुए पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के द्वारा 264 पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया एवं आए हुए पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान दवा पान एवं दुधारू पशुओं से संबंधित रोगों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉ राजेश कुमार ने पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के हितलाभ चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना द्वारा रोहनिया ब्लॉक के आए हुए पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण, कृत्रिम गर्भाधान के साथ-साथ अन्य उपचार किए गया इस मौके पर बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे