रायबरेली:दिव्यांग बच्चों मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन



दिव्यांग बच्चों के यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने हेतु
बेसिक शिक्षा विभाग रायबरेली की समेकित शिक्षा इकाई के द्वारा ब्लॉक कार्यालय अमावां में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में ब्लॉक कार्यालय अमावां में बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक एकत्रित हुए।
कैम्प में डॉ डी पी सरोज अस्थि विशेषज्ञ , डॉ नीलम सिंह नेत्र विशेषज्ञ डॉ विवेक द्विवेदी ई एन टी सर्जन डॉ योगेंद्र सिंह मनोचिकित्सक रूबी चौधरी असिस्टेंट ऑडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का का व्यवस्थापन एवं संचालन विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव मीना वर्मा ने किया। शिविर में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशेष शिक्षक अजय कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने विशेष सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अमावां ब्लॉक के विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में भिन्न-भिन्न अक्षमता से ग्रसित बच्चों की मेडिकल एसेसमेंट किया गया तथा उनकी क्षमता की जांच रिपोर्ट तैयार की गई। कैंप में 8 अस्थि विकलांग बच्चों के, 8 प्रमस्तिष्क की पक्षाघात से ग्रसित बच्चों के 1 बहुदिव्यांग बच्चों को यू डी आई डी कार्ड बनने हेतु चिन्हित किया गया। आगे भी प्रक्रिया जारी रखते हुए दिव्यांग बच्चे के पास उसकी अपनी पहचान उसका यूडीआईडी कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांग जनों हेतु यू डी आई डी कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके उपयोग से ही सरकार के द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिल रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सकता है।
कैम्प को सफल बनाने में बी आर सी अमावां की टीम से सन्तोष कुमार कनिष्ठ लिपिक कार्यालय सहायक सारिक अनवर आशीष चड्ढा
कम्प्यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार मोहसिन खान, सत्येंद्र, मनोज आदि ने विशेष सहयोग दिया।