रायबरेली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा महराजगंज की मासिक बैठक संपन्न

महराजगंज/रायबरेली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा महराजगंज की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में संपन्न हुई। बैठक का संचालन ब्लॉक संयुक्त महामंत्री पंकज द्वारा किया गया, एवं बैठक का एजेंडा उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने प्रस्तुत किया।
आपको बता दें कि, बैठक में सर्वप्रथम कोविड-19 के कारण दिवंगत हुई बृजेश कुमारी श्रीवास्तव, शंकर बख्श सिंह तथा जगजीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। इसके पश्चात विगत माह आयोजित बैठक की समीक्षा के साथ की गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शाखा महराजगंज की बैठक में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा संगठनात्मक व शिक्षकों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर गहनता से विचार विमर्श कर कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास व निर्णय लिए गये।
कोविड-19 के संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही बीआरसी महराजगंज में ट्री गार्ड के वृक्षारोपण का कार्य संपन्न कराने का प्रस्ताव पारित किया गया, इसके अलावा यह भी अवगत कराया गया कि, कई विद्यालयों में दिवंगत साथियों की स्मृति में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया जा चुका है। उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी द्वारा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के असामयिक मृत्यु होने पर आपदा कोष निर्माण करने के सम्बन्ध में रूप रेखा प्रस्तुत की गई, तथा बैठक में सर्वसम्मति से व्यापक विचार विमर्श के साथ अधिकतम शिक्षकों के विचार जानने तथा नियम व प्रक्रिया तय करने हेतु 11 सदस्यीय समिति गठित की गई। बैठक में विगत वर्षों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सम्मान में गुरु वंदन कार्यक्रम 30 जुलाई को आयोजित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिंह द्वारा संगठन की सदस्यता वर्ष 2021-22 का सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त करने का आहवान करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर टीम बनाकर कार्यकरने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में मीडिया प्रभारी आलोक सिंह ने बैठक में शिक्षकों को प्रत्येक सेवाकाल के सापेक्ष एक उपार्जित अवकाश के सम्बन्ध में संगठन द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अंकित कराने के संबंध में किये गये कार्यो की जानकारी दी गई।
उपस्थित लोगों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को आगामी चुनाव में सभी पार्टियों के एजेंडे में शामिल कराने के लिए क्षेत्रीय विधायकों के माध्यम से ज्ञापन का प्रस्ताव पारित किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास तथा जागरूक करने सभी पदाधिकारियों को अपने स्तर पर करने के निर्देश जारी किए गए। संगठनात्मक रूप से ब्लॉक सशक्त बने इसके लिए कार्य विभाजन की रूपरेखा ब्लॉक आईटी प्रमुख आशीष द्वारा प्रस्तुत की गई, तथा सभी को अवगत कराया गया कि, जल्द ही r.s.m. का यूजर फ्रेंडली ऐप विकसित किया जाएगा इसमें शिक्षक अपनी समस्याएं एवं सुझाव आसानी से प्रेषित कर सकेंगे। ब्लॉक मंत्री अंकित कुमार द्वारा सभी को सैलरी खाता से मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया, तथा सामान्य बचत खाता को कैसे सैलरी खाते में परिवर्तित करना आना है, इसकी भी जानकारी दी गई।
मंत्री विनोद कनौजिया व संयुक्त मंत्री गीता श्रीवास्तव द्वारा कई सारे शिक्षकों को फॉर्म 16 न प्राप्त होने पर रोष व्यक्त किया गया, तथा फॉर्म 16 में आई त्रुटियों को जल्द से जल्द संशोधित कराने का कार्य तत्परता के साथ कराने का विषय प्रस्तुत किया। आलोक कुमार सिंह व शिव प्रताप सिंह द्वारा शिक्षकों से प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग कराने तथा अनधिकृत रूप से फीडिंग संबंधित कार्यों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी कार्यालय पर लगाने का पुरजोर विरोध किया गया। ब्लॉक सह संगठन मंत्री स्वयंबर सिंह ने बी0आर0सी0 पर सगंठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति हेतु रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने की मांग किया। इसी के साथ अंतर्जनपदीय एवं 69000 भर्ती में आए शिक्षकों के बकाया एरियर भुगतान का विषय देवेंद्र सिंह व अमित द्वारा उठाया गया, इसे शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर सिंह द्वारा दिया गया। वहीं ब्लॉक कोषाध्यक्ष राकेश गौतम द्वारा चयन वेतनमान, अवशेष देखो के भुगतान का विषय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में जिला ऑडीटर जयकरन ने कहा कि, ब्लॉक इकाई महराजगंज जिस प्रोएक्टिव ढंग से शिक्षकों की समस्याओं का संज्ञान लेकर कार्य करती हैं वह जनपद के लिए एक उदाहरण रहता है। ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्त विषयों के प्रति आश्वस्त करते हुए सम्यक निराकरण का भरोसा दिलाया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला ऑडीटर जयकरन, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, संयुक्त मंत्री शिल्पी गुप्ता, ब्लाक मंत्री मिथिलेश भास्कर तथा श्रीकांत यादव, शिवप्रताप सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव व आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य