रायबरेली : एमसीएफ मजदूर संघ ने मनाया बीएमएस का स्थापना दिवस

मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री, रायबरेली में भारतीय मज़दूर संघ का 67वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल अकबाल बहादुर महामंत्री जी ने दीप प्रज्वलित किया रेलकोच मज़दूर उसके बाद संघ के महामंत्री सुशील गुप्ता ने बताया कि बीएमएस की स्थापना श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने 23 जुलाई 1955 को भोपाल में कई थी, उन्होंने बताया की बीएमएस ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो अपने स्थापना काल से लेकर आज तक 66 साल का कार्यकाल निर्विवाद अबाध गति से विकास करते हुए देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन बन कर भारत के श्रमिको का प्रतिनिधित्व विश्व स्तर आईएलओ जेनेवा पर कर रहा है। आदर्श बघेल जी ने बताया कि बीएमएस की स्थापना मात्र 15 लोगो को लेकर हुई थी, और आज यह अब भारत ही नही विश्व का सबसे बड़ा मज़दूर संगठन बनकर संगठित व असंगठित मज़दूरो के हितों के लिये अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इस कार्यक्रम में रामबरन वर्मा, राजेन्द्र यादव, शिवमूर्ति सिंह, जितेंद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राहुल गहलोत, उमाशंकर शर्मा, रजनीश कौशल, अकबाल बहादुर, गिरिराज सैनी, राकेश, कुणाल, बलवंत यादव, अमित साहनी, सचिन साहू, अरुण पाल, प्रदीप, ओपी पांडेय जी सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य