रायबरेली : विश्व का कल्याण हो भारत माता की जय के साथ संपन्न हुआ सनातन धर्म

विश्व का कल्याण हो,भारत माता की,जय सनातन धर्म की जय इस जय घोष के साथ शुरू हुआ 1 जनवरी विश्व कल्याण दिवस का कार्यक्रम जिसमें हवन पूजन प्रसाद वितरण गर्म कपड़े के वितरण के साथ-साथ कवि सम्मेलन का कार्यक्रम चलता रहा कार्यक्रम मैं आए कई गण्या मान्य लोगों ने कहा 1 जनवरी विश्व कल्याण दिवस को राष्ट्रीय त्योहार घोषित होना चाहिए विश्व कल्याण दिवस के संस्थापक महंत श्री कृष्ण बिहारी जी का इस आंदोलन का यही उद्देश्य है की वर्ष का कमसेकम एक दिन ऐसा भी हो जिस दिन सब कुछ भूल कर विश्व कल्याण दिवस की बात हो सके विश्व कल्याण के लिए कुछ काम हो सके
जब कोई त्यौहार आता है उसकी तैयारी पहले से ही होने लगती है जब 1 जनवरी विश्व कल्याण दिवस को राष्ट्रीय त्योहार घोषित कर दिया जाएगा तो आप लोग सोचिए देश में चारों तरफ खुशहाली छा जाएगी और यह पूरे विश्व के लिए भारत की तरफ से एक अच्छा संदेश होगा
कार्यक्रम रामकृपाल चौराहे पर पिछले कई सालों से मनाया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशु सेवि श्याम साधु जी नरेंद्र देवेंद्रनंद सरस्वती भाजपा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधा अवस्थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रायबरेली जिला प्रमुख अमरजीतजी डॉ रवि प्रताप सिंह विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश बहादुर सिंह पंकज जी अरविन्द सोनी मनीष सोनी के अलावा और बहुत से लोग उपस्थित रहे