रायबरेली :भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति बाधित जनता में भारी आक्रोश
डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के पखरौली ग्राम सभा स्थित पानी की टंकी की मोटर जल जाने के कारण लगभग 5000 की आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है पाखरौली स्थित पानी की टंकी पर 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है पिछले 3कई दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है अधिकारियों से बात करने पर सरकार द्वारा धन आवंटन ना होने का रोना रोते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते है. डलमऊ क्षेत्र के पाखरौली ग्राम सभा स्थित पेयजल योजना के तहत लगी पानी की टंकी में अक्सर कोई ना कोई समस्या बनी रहती है. जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होना आम बात हो गई है पिछले लगभग 1 वर्ष पूर्व पानी की टंकी में नई मोटर लगाई गई थी कुछ माह बीत जाने के बाद ही मोटर फिर से जल गई जिसके कारण डलमऊ कस्बा सहित लगभग 5000 की आबादी वाले क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित होने के कारण पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है उच्चाधिकारियों से बात करने पर सरकार द्वारा धन आवंटित ना होने का बहाना बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है मकरौली पानी टंकी से डलमऊ कस्बा सहित भीमगंज गडरिया का पुरवा पूरे वर्ली सभापुर आदि गांव में जल आपूर्ति की जाती है गर्मी का मौसम होने के कारण पानी का असर नीचे जला जाने की वजह से इंडिया मार्का नल सहित अन्य नल जवाब दे रहे हैं जिससे क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है गर्मी में जल आपूर्ति न होने से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है .स्थानीय पेयजल उपभोक्ता नितिन जायसवाल अनीता अग्रहरी , शिवेंद्र मोदनवाल ,आलोक यादव, दीपू जयसवाल, दिनेश गुप्ता आदि ने बताया कि पाखरौली स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति पिछले करीब एक पखवाड़े से पूरी तरह बंद है .विभागीय कर्मचारी समय पूरा होने पर पैसा लेने तो आजा किंतु जब जलापूर्ति समस्या के निराकरण के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों से बात की जाती है तो वह सरकार द्वारा धन आवंटन ना किए जाने का बहाना कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति समस्या से मुक्ति दिलाए जाने की मांग की है.