रायबरेली: महराजगंज पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज/रायबरेली: कोरोना संक्रमण काल से वापस लौटे क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह के आदेश पर तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह ने महराजगंज कोतवाली में दर्ज अपराध संख्या 95/2021 में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र की जनता ने क्षेत्राधिकारी और कोतवाल रेखा सिंह के प्रति हर्ष जताया है।आपको बता दें कि, वादी राजू खा पुत्र बाबू खां निवासी इमामगंज मजरे खैरहना द्वारा विगत 2 सप्ताह पूर्व महराजगंज कोतवाली में अपराध संख्या 95/2021 दर्ज कराया था। जिसमें अभियुक्तगण अनवर पुत्र जुम्मन उम्र 28 वर्ष, व मंसूर अली पुत्र मकसूद अली उम्र 38 वर्ष निवासी खैरहना तथा दो अन्य और लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427 व आगजनी धारा 435 तथा एससीएसटीएक्ट जैसी गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था। तब से लगातार चारों अभियुक्त वांछित चल रहे थे। किंतु आज सुबह मुखबिर की सूचना पर कस्बे के चंदापुर रोड पर क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह द्वारा जिसमें से अनवर व मनसूर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह का कहना है कि, पकड़े गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कोतवाली महराजगंज में अपराधिक मुकदमा दर्ज था। जिन्हे मुखबिर की सूचना पर चंदापुर रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य बचे अभियुक्तों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। जिनकी तलाश जारी है।