डलमऊ /रायबरेली: महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया अग्रसेन जयंती के दौरान समाज के लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया कार्यक्रम में अग्रहरि समाज रायबरेली के अध्यक्ष राजेंद्र वैश्य ने महाराज अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने मानव सेवा, समानता, भाईचारे के साथ चलने का संदेश दिया है वहीं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामगोपाल वैश्य ने बताया कि महाराजा अग्रसेन बहुत ही वीर साहसी एवं न्याय प्रिय राजा थे वह बहुत ही दयालु प्रवृत्ति के थे इनके राज में जो भी आकर बसता था उन्हें एक सोने की मुद्रा देकर रहने की आज्ञा दी जाती थी
स्कूल के अध्यक्ष अध्यक्ष गौरव वैश्य ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी
तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की इस अवसर पर शीतला प्रसाद अग्रहरी लाल बचन बीडीसी अवधेश कुमार अग्रहरी फौजी एवं चमन लाल अग्रहरी विवेक कुमार अग्रहरी संदीप अग्रहरी कुलदीप अग्रहरी शक्तिमान वैश्य आयुष्मान वैश्य एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे