रायबरेली:नेशनल गर्ल चाइल्ड के अवसर पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरl


मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर बालिकाओं को विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से वेबिनार का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के नये वैरियण्ट को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। वेबिनार के माध्यम से जुड़े राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रायबरेली के छात्राओं को जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, प्रो0 (डा0) विजय लक्ष्मी शर्मा, डायरेक्टर स्कूल आफ लाॅ मनीपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर, डा0 अजय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक विधि संकाय बी0एच0यू0 वराणसी, डा0 विकेश राम त्रिपाठी, सहायक प्रध्यापक विधि संकाय दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, डा0 पंकज कुमार, सहायक प्रध्यापक स्कूल आफ लाॅ मनीपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर व सुमित कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा संबोधित किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि बालिकाएं किसी भी मायने में अपने आप को कम न समझे। समाज के सभी क्षेत्र में बालिकाओं की सहभागिता आवश्यक है। बालिकाओं को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। वेबिनार में प्रतिभाग करने वाले अन्य वक्ताओं द्वारा भी बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन वंदना द्विवेदी द्वारा किया गया।