रायबरेली: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के तृतीय चरण का शुभारंभ

रायबरेली: कस्बे के दयानंद पी.जी. कॉलेज बछरावां की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के तृतीय चरण का शुभारंभ बीते कल गुरुवार के दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में प्रारंभ हुआ। जिसमें विश्व महिला समानता दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके निर्णायक मंडल में डॉ. शिशिर श्रीवास्तव एवं डॉ. विष्णु चंद्र श्रीवास्तव थे।

उद्यमिता विकास पर प्रकाश डालते हुए चीफ प्रॉक्टर डॉ. कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाएं सृजन का नाम है। वे समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रही हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने महिलाओं एवं वालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओ की आत्मनिर्भरता से समाज और राष्ट्र विकसित होता है l

इस अवसर पर डॉ. सत्येंद्र सिंह राठौर, डॉ. सुब्रता सक्सेना, सुखबीर सिंह, शिव शंकर आदि उपस्थित रहे l और इसके अतिरिक्त एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मिशन शक्ति निबंध प्रतियोगिता के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त अध्यापक तथा अध्यापिकाए व छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं ल

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य