बडेरवा : श्रमिक हित लाभ एवं वितरण कार्यक्रम में पंजीकृत श्रमिकों को श्रम मंत्री ने दी 30000000 , 2600000 की सौगात श्रमिक हित लाभ एवं वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड डलमऊ के किसान इंटर कॉलेज बडेरवा में आयोजित श्रम विभाग द्वारा कार्यक्रम में श्रम मंत्री ने पंजीकृत श्रमिकों के लाभार्थियों को तीन करोड छब्बीस लाख आठ सौ बान्नबे की सौगात दी है। सोमवार को विकासखंड डलमऊ के बड़ेरवा में आयोजित हित लाभ एवं वितरण कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहुंचकर श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं से पंजीकृत श्रमिकों को लाभान्वित किया निर्माण कामगार मृत विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को तीस लाख अंत्येष्टि सहायता योजना के 12 लाभार्थियों को तीस लाख कन्या विवाह योजना के 130 लाभार्थियों को सत्तर लाख पंचानबे हजार शिशु मातृव एवं बालिका मदद योजना के 182 लाभार्थियों को इक्यासी लाख इक्यानबे हजार एक सौ दस रुपए आवास सहायता योजना के 5 लाभार्थियों को दो लाख पचास हजार, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 1100 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण मे चालीस लाख रुपए संत रविदास शिक्षा योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के 1100 लाभार्थियों को 15 लाख रुपए एवं चिकित्सा सहायता योजना के 1607 लाभार्थियों को छियालिस लाख पैतीस हजार की सौगात दी है। इसके पहले मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर योजना की शुरुआत की मुख्य अतिथि का उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ब्लाक प्रमुख डलमऊ शिवराम रावत ब्लाक प्रमुख जगतपुर दल बहादुर सिंह भाजपा नेता उत्कृष्ट मौर्य जिला मंत्री भाजपा राधेश्याम पाल पूर्व ब्लाक प्रमुख सियाराम पाल रामगोपाल बस सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।