जगतपुर रायबरेली – कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क दिख रहा है। जहां कावड़ यात्रा की तैयारियों का पुलिस अधिकारी गंभीरता से ले रहे हैं। वही लोगों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस संवेदनशील दिख रही है। शाम होते ही पुलिस के अधिकारी जगतपुर कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने का काम कर रहे है। सोमवार को भी जगतपुर कोतवाली प्रभारी गौरव कुमार व 1 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ में सलोन रोड, ऊंचाहार रोड, डलमऊ रोड, रायबरेली रोड, जगतपुर कस्बे, मुख्य चौराहे, बाजार आदि में पैदल गस्त करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही क्षेत्र में सकरी अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा। कोतवाली प्रभारी गौरव कुमार ने बताया है कि नगर में शांति व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बे भर में पैदल गस्त किया जाएगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक बाबूलाल, उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, कांस्टेबल रवि सिंह, कांस्टेबल पारस यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।