रायबरेली: तीन दिवसीय दौरे पर आई नोडल अधिकारी कंचन वर्मा

महराजगंज रायबरेली।।जनपद में तीन दिवसीय दौरे पर आई नोडल अधिकारी कंचन वर्मा द्वारा शनिवार को महराजगंज ‌क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया जिससे अधिकारियो हड़कंप मच गया दोपहर लगभग 3:00 बजे नोडल अधिकारी द्वारा महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के नया पुरवा मजरे चंदापुर गांव पहुंची जहां साफ सफाई की जमीनी हकीकत देखी और बीते अप्रैल माह में पाए गए डेंगू के मरीज के यहां भी पहुंची तथा एनम सेंटर पहुंच कर उसके रखरखाव के बारे में जानकारी प्राप्त की उसके बाद पुनः वापस लौटते वक्त उनके द्वारा महराजगंज सीएचसी का निरीक्षण किया गया तथा कस्बे में बीते 11 जून को मिले मिले डेंगू के मरीज सबा खातून 25 पत्नी तौफीक के घर पहुंचकर उसके स्वास्थ के बारे में जानकारी प्राप्त की आपको बता दें की जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर आई नोडल अधिकारी कंचन वर्मा द्वारा महराजगंज पहुंच कर वहां की ज़मीन हकीकत देखी व परखी नोडल अधिकारी सबसे पहले क्षेत्र के नयापुरवा मजरे चंदापुर गांव पहुंची गांव में साफ सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी अप्रैल माह में पाए गए डेंगू के मरीज के घर भी नोडल अधिकारी पहुंची पर वो वर्तमान समय बाहर रह रहा था उसके बाद साफ सफाई की भी व्यवस्थाओं को भी उनके द्वारा देखा गया साफ सफाई व्यवस्था को देखकर और अच्छे से कराने के संबंधित को निर्देश दिए उसके बाद गांव में ही बने एनम सेंटर पहुंच कर वहां के रखरखाव की जमीनी हकीकत देखी एनम सेंटर का दरवाजा जर्जर देख सीएचसी अधीक्षक राधा कृष्णा को बदलवाने के निर्देश दिए चंदापुर के ग्रामीणों ने गांव से सटे हुए डीह रजबहा में मगर मच्छ के आतंक की बात कही गई जिस पर नोडल अधिकारी कंचन वर्मा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए की वन विभाग के जिम्मेदारों को अवगत कराकर उचित कदम उठाने की बात कहो जिससे किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके उसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा सीएचसी का निरीक्षण किया अधीक्षक से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की तथा सही ढंग से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया डीपीआरओ उमाशंकर मिश्रा उप जिलाधिकारी सविता यादव तहसीलदार रिचा सिंह सीएचसी अधीक्षक राधा कृष्णा समेत आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य