कमलेश सोनी ने एनटीपीसी ऊंचाहार के समूह महाप्रबंधक का पद भार ग्रहण किया l अभी तक श्री कमलेश सोनी एनटीपीसी मेजा महाप्रबंधक ,अनुरक्षण एवं प्रचालन विभाग के प्रमुख थे l कमलेश सोनी ने इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तक की पढाई जोधपुर विश्वविद्यालय से पूरी की है l अपनी पढाई पूरी करने के बाद 1987 में एनटीपीसी में अभियंता प्रशिक्षु के रूप से कैरियर की पारी की शुरुआत की और इनकी बदरपुर प्रोजेक्ट पहली तैनाती हुई l कमलेश सोनी जी ने बिजली संयंत्र के प्रचालन , यांत्रिक अनुरक्षण तथा दक्षता के क्षेत्र में ,वैश्विक स्तर पर अनुभव प्राप्त किया हुआ है l हार्वेर्ड विश्वविद्यालय तथा विश्व के सम्मान्नित संस्थान से मैनेजमेंट तथा इलैक्ट्रिकल औडिटर का भी अनुभव रहा है l कमलेश सोनी जी को इसके अलावा कार्यक्षेत्र के अन्य प्रबंधन पर भी इनकी अच्छी पकड़ है l श्री कमलेश सोनी के पास हाइड्रो और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी व्यापक अनुभव हैl
एनटीपीसी में 35 से अधिक वर्षों के अपने सेवा के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के बड़े प्रोजेक्ट बदरपुर , झाझर रामगुंडम , सिपत , मेजा आदि में अपनी सेवाएं प्रदान करने के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं में भी कार्य किया है l कमलेश सोनी ने एनटीपीसी के कई परियोजनाओं व सयन्त्रों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए मेजा परियोजना में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ) तथा इसके पहले झज्झर परियोजना में महाप्रबंधक प्रचालन के पद पर अपनी सफल ज़िम्मेदारी का निर्वाह किया, जिसमे राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान झज्झर से दिल्ली को बिजली देने की कृतिमान भी शामिल है l
श्री कमलेश सोनी ने एनटीपीसी मेजा एवं सिपत प्रोजेक्ट में कार्यरत रहते हुए इस प्रोजेक्ट का विकास करने में कोई कोताही नहीं बरती l अपने सकारात्मक लचीला और निवर्तमान रवैया के कारण ने कई बड़ी बिजली परियोजनाओं की सफलता के पीछे प्रमुख अग्रणी भूमिका निभाने में इनका नाम जाता है l
कमलेश सोनी के ऊंचाहार परियोजना प्रमुख बनने पर कर्मचारी व अधिकारी संघो सहित सभी विभागाध्यश , आस पास के गाँव के प्रधानों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी हर्ष व्यक्त किया