रायबरेली: जय जय बजरंगबली लगा भंडारा गली गली


डलमऊ/ रायबरेली: सनातन धर्म में जेष्ठ मास के बड़े मंगल का विशेष महत्व होने के कारण श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे एवं लंगर का आयोजन किया जाता है श्रद्धालुओं का मानना है कि राम भक्त हनुमान का नाम लेने से ही सारे संकट दूर हो जाते हैं जेष्ठ मास में भंडार एवं लंगर का आयोजन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है जेष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर डलमऊ कस्बे की विभिन्न मोहल्लों में श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भंडारे से पूर्व सुंदरकांड कन्या भोज हवन पूजन आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन आरंभ किया गया श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे में सब्जी पूरी हलवा शरबत आदि का वितरण किया गया भंडारे का प्रसाद चखने के लिए श्रद्धालुओं सहित राहगीरों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी बड़े मंगल पर नगर क्षेत्र के सलवन रोड स्थित शिव मंदिर शंकर नगर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एवं डलमऊ स्थित खंडेश्वरी महाराज हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन सहित अन्य कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया सुबह से लेकर देर शाम तक भंडारा चलता रहा भंडारे मैं बजरंगबली के गीत एवं जयकारो से नगर का माहौल भक्तिमय रंग में नजर आया।