रायबरेली : बिजली न मिलने से फसलों की सिंचाई प्रभावित

रायबरेली : पानी न मिलने से फसलें सूख रही हैं। लो वोल्टेज की समस्या से डलमऊ स्थित पंप कैनाल पूरी क्षमता से नहीं चल रहा है। सिचाई विभाग के अफसरों के प्रयास किया तो लो वोल्टेज की समस्या दूर हुई लेकिन यह बिजली विभाग की मेहरबानी पर ही निर्भर है। 10 दिनों तक लगातार पर्याप्त बिजली मिलेगी, तभी डलमऊ स्थित पंप कैनाल चल सकेगा और हेड से टेल तक पानी पहुंचेगा। डलमऊ स्थित पंप कैनाल में 20 पंप हैं,। जिनसे गंगा से पानी पंप के जरिए गंग नहर में छोड़ा जाता है। गंग नहर से पानी आसपास क्षेत्रों की नहरों, माइपर, रजबहें और एनटीपीसी को पहुंचता है, लेकिन बीते कई दिनों से लो-वोल्टेज की समस्या से पंप नहीं चल पा रहे थे। जो बिजली मिल भी रही थी उसमें मात्र तीन से चार पंप ही चल रहे थे। वह भी शाम चार बजते ही बंद हो जाते थे और भोर में चार बजे ही दोबारा चलते थे। सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और पर्याप्त बिजली मिलने के लिए विभाग के अधिकारियों से बात की। कई दिनों की कोशिशें के बाद सोमवार रात से पंप तो चल गए, लेकिन बिजली विभाग पर निर्भर हैं। पर्याप्त बिजली न मिली तो पंप चलाना मुश्किल हो जाएगा। लगातार बिजली मिलने पर जरूरत के अनुसार पंप चल सकेंगे।