रायबरेली; इंडियन गैस से भरे ट्रक ने आटो मे मारी टक्कर



रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कंधरपुर के पास जगतपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित इंडियन गैस से भरे ट्रक चालक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया इस दौरान ऑटो चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें चालक को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शुक्रवार को मुराई बाग सलोन रोड से ऑटो चालक सवारियों को लेकर कुटिया चौराहे छोड़ने के लिए जा रहा था इसी दौरान कंधरपुर के पास जगतपुर से आ रहे अनियंत्रित इंडियन गैस के ट्रक ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया इस दौरान उसमें बैठा चालक शुभम 20 वर्ष पुत्र सज्जन निवासी कृष्णा नगर, कोमल 22 वर्ष पुत्री शिव प्रकाश निवासी सहमदा, रीता 21 वर्ष पुत्री बाबूलाल निवासी गंजबढेरवा, 18 वर्ष पुत्री राम बहादुर निवासी पुरे हिम्मत राधा बालमपुर, जमुना देवी 45 वर्ष पत्नी देशराज निवासी इंद्रपुरी माधवपुर थाना गदागंज गंभीर रूप से घायल हो गए, इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने चालक शुभम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, घायल रीता, शीलू, और कोमल डलमऊ ब्लॉक में सहायक ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं, ब्लॉक से काम खत्म करके सहायक ऑपरेटर अपने घर जा रहे थे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने इंडेन गैस से लदे ट्रक को चालक समेत अपने गिरफ्त में कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं दी गई है ट्रक समेत चालक को गिरफ्त में ले लिया गया है तहरीर मिलते ही मामला पंजीकृत किया जाएगा।