रायबरेली:क्षेत्रीय विधायक निधि से रातों-रात लगे इंडिया मार्का हैंड पंप


डलमऊ /रायबरेली,,
डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रातो रात एक ही गांव में तीन इंडिया मार्का हैंड पंप क्षेत्रीय विधायक निधि से लगवा दिए गए प्रशासन को इसकी कानो कान खबर नहीं लगी सुबह जब शिकायत मिली तो मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर लगे हुए नलों को हटवा दिया है कूड़ा चक शगुन पुर गांव में सोमवार की रात को क्षेत्रीय विधायक निधि के द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद भी इंडिया मार्का हैंडपंप लगवा दिए गए सुबह जब ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय तहसील प्रशासन को शिकायत मिली तो हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने लगे हुए तीनों इंडिया मार्का हैंडपंप को हटवा दिया है उपजिलाधिकारी डलमऊ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि कूड़ा चक शगुन पुर में लालता प्रसाद इंद्रलाल और भगवानदीन के घर के सामने क्षेत्रीय विधायक निधि से जारी इंडिया मार्का हैंड पंप लगाए गए थे ग्रामीणों के द्वारा जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर खंड विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर लगे हुए इंडिया मार्का नल को हटवा दिया गया है। और लगाने वाली एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है कल हटाने गए प्रशासन को ग्रामीणों की जद्दोजहद का भी सामना करना पड़ा जिन ग्रामीणों के दरवाजे न लगाए गए थे। उन्होंने नल हटवाने का विरोध भी किया था।