रायबरेली: पहली बारिश में हीं रेल कोच सिविल विभाग की खुली पोल,आवास हुए पानी से लबालब

लालगंज /रायबरेली।गुरूवार को रेलकोच कारखाने के आवासीय परिसर मे भीषण बारिस के चलते घुटनों पर पानी भर गया।रेल कोच फैक्ट्री मजदूर संघ ने कालोनी मे पानी भर जाने का कारण नालियों की सफाई नहीं होने और फेल सीवरेज को जिम्मेदार बताया।वहीं सिविल विभाग के अधिषाषी अभियंता पंकज राय ने जल भराव का कारण बताते हुये कहा कि वृक्षारोपण के समय रख रखाव के लिये जालियां लगायी गयी थी।आंधी पानी मे जाली उडकर नाले मे फंस गयी थी।जाली निकालने के बाद पानी तेजी से निकल गया और जल भराव जैसी कोई स्थिति नही हैै।वास्तव मे गुरूवार को हुई पहली बारिश से पूरे रेल कोच कर्मचारियों के आवास और मैदानों में पानी भर गया।कर्मचारी और उनके परिवार अपने कमरों से बाहर घुटने भर पानी में निकलने को मजबूर हो गए।रेल कोच फैक्ट्री के एमसीएफ मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने बताया कि बरसात से पूर्व नालियों की सफाई ,सिविल विभाग ने नहीं कराई जिसके कारण हजारों कॉलोनीवासी जल के भराव के कारण बीमारियों से ग्रसित होकर जीवन जीने को मजबूर हो गए।कॉलोनीवासियों के घरों में विषैले कीड़े मकोड़े घुस गए,परिवारों अपने छोटे बच्चों को लेकर डरे सहमे हुए हैं।टाइप-2, एवम टाईप 3 व टाइप-4 के आवासों का हाल बहुत बुरा है,वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अस्पतालों पर पहले से हीं अत्यधिक दबाव है,ऐसे में जलजमाव होने से अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।यूनियन के महामंत्री सुशील गुप्ता ने सिविल विभाग के अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर जल जमाव और सीवरेज की समस्या को दूर करने की माँग की है।