रायबरेली: तीन दिन पूर्व हुई विवाहिता के मौत के मामले में पुलिस ने पति ,सास व देवर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में तीन दिन पूर्व हुई विवाहिता के मौत के मामले में पुलिस ने पति ,सास व देवर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें बुधवार को पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गौरतलब है कि गांव निवासी रामकृष्ण तिवारी की बहू कोमल तिवारी ने रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,वहीं मामले में प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतामऊ गांव निवासी विवाहिता के भाई धीरू तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने पति कुलदीप तिवारी, देवर अभिषेक तिवारी व सास मिथलेश तिवारी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था जिसमें बुधवार को पुलिस ने पति कुलदीप तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में पति कुलदीप तिवारी को जेल भेजा गया है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।