रायबरेली – जमीनी विवाद में सगे भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट।






खीरों ब्लाक के अंतर्गत सितकीहा गांव में जमीनी विवाद के चक्कर में दो भाइयों का झगड़ा शुरू हो गया देखते-देखते सभी भाइयों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई मृतक नत्थू लोधी उम्र करीब 60 वर्ष को श्याम लाल लोधी ने गला दबाकर जान से मार दिया जैसे यह घटना हुई तो गांव में सन्नाटा सा छा गया मृतक नत्थू लोधी के नातिन फोन के द्वारा स्थानीय थाना खीरों में तो काफी देर तक फोन करता रहा लेकिन स्थानीय थाने का फोन ना लगने के कारण यह हादसा हो गया लेकिन जैसे ही परिजनों का फोन थाने में लगा तो मौके पर पुलिस गांव पहुंच गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और मृतक नत्थू लोधी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा नत्थू लोधी को मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन आश्चर्य करने की बात यह है कि परिजनों द्वारा तो श्यामलाल पर संपत्ति का इल्जाम लगाया जा रहा है लेकिन जब इस बात की जानकारी पत्रकार नितिन शुक्ला ने लेनी चाहिए तो खीरो थाना अध्यक्ष के द्वारा यह कहा गया कि दोनों भाइयों में संपत्ति का कोई भी झगड़ा नहीं था अगर संपत्ति का कोई झगड़ा नहीं था तो गांव में इतना बड़ा हादसा क्यों हुआ जो कि एक जांच का विषय है या फिर खीरो थानाध्यक्ष को पत्रकारों से झूठ क्यों बोलना पड़ा जो कि एक प्रश्नवाचक चिन्ह है।