रायबरेली:गौवंश संरक्षण के लिए सीडीओ संग प्रधानों की हुई अहम बैठक




सरेनी,रायबरेली – सरेनी खंड विकास अधिकारी सरेनी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली की ब्लॉक के ग्राम प्रधानों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत हुयी।वीडियो वार्ता में मुख्य बिंदु गौ वंश संरक्षण करने हेतु ग्राम प्रधानों को उत्साहित किया गया मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिक ठंड व बारिस होने की वजह से चारा की तलाश में इधर उधर किसानों की फसलों को नुकसान पहुचा रहे जिससे किसान भी परेसान है खंड विकास अधिकारी सरेनी आशीष सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी जमीनों को चिन्हित कर जल्द ही बैकल्पिक सेट बनवा कर गौ वंश को उसी बाड़े में रखा जाएगा तथा भोजन पानी की समुचित ब्यवस्था करायी जायगी।सरेनी प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में कम से कम सौ प्लस गौवंश घूम रहे है जिस भी खेत मे ये पहचे खेत साफ,जिससे किसानों के अंदर बहुत पीड़ा है सरकार अगर चाहती तो बहुत पहले ही गौवंशो का सही तरीके से संरक्षण किया जा सकता था बैठक में रमईपुर प्रधान सुशील सिंह पल्टीखेड़ा प्रधान रामफेर सिंह सरेनी प्रधान जितेंद्र सिंह तिवारीपुर प्रधान अमित प्रधान लछयी खेड़ा प्रधान गोविंदपुर सहित तमाम ग्राम प्रधानों ने बैठक में शामिल होकर सीडीओ से वार्ता किया।।