रायबरेली:पूर्व प्रधान व सफाई कर्मचारी की दबंगई से खेल कूद की जमीन पे हो रहा अवैध कब्जा




डलमऊ रायबरेली: शासन के लाख प्रयासों के बावजूद सुरक्षित जमीनों पर कब्जे किए जाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं भू माफियाओं के द्वारा ग्राम
पंचायतों में पड़ी हुई सुरक्षित भूमि बंजर पर लगातार कब्जा किया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है डलमऊ तहसील क्षेत्र के कूड़ा चक शगुनपुर में खेलकूद के मैदान पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया यही नहीं कब्जा करने वाले व्यक्ति निर्माण कार्य कराने की भी फिराक में है मामले को लेकर गांव के लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने समाधान दिवस में शिकायत की है गांव निवासी अयोध्या प्रसाद रामकिशुन रविशंकर रामविलास परमेश कुमार देवेंद्र कुमार सहित लगभग आधा दर्जन लोगों ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कूड़ा चक शगुनपुर की सुरक्षित भूमि जो अभिलेखों में खेलकूद का मैदान दर्ज है गांव के ही औसान प्रसाद व संदीप कुमार जो सफाई कर्मचारी के पद पर बगल के ही गांव में तैनात है उन्ही के द्वारा उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है ग्रामीणों द्वारा जब खेलकूद के मैदान को खाली करने की बात कही जाती है तो विपक्षी लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं और एलानिया धमकी देते हैं फिलहाल ग्रामीणों के द्वारा उपजिलाधिकारी डलमऊ राम कुमार शुक्ला से खेलकूद के मैदान को खाली कराए जाने की गुहार लगाई है