रायबरेली: शिवगढ़ पुलिस की मिलीभगत से दबंगो द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण अवैध


महराजगंज / रायबरेली: बैनामे की जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी महराजगंज से की है, मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ राम किशोर सिंह एसओ शिवगढ़ से जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है, बताते चलें कि महराजगंज सर्किल के शिवगढ़ थाने में तैनात वर्तमान एस ओ की खाऊ कमाऊ नीति के चलते बैनामे की जमीन पर पुलिस की मिलीभगत से जबरन दबंग प्रति पक्षीगण निर्माण कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पीड़ित संत प्रसाद पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मेहरबान खेड़ा मजरे गूढ़ा थाना शिवगढ़ ने क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है, कि दबंग प्रतिपक्षी गण सुशीला पत्नी स्वर्गीय गयाप्रसाद रावत राम सिंह पुत्र राजाराम राकेश पुत्र किरसन व चार पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझ प्रार्थी की मेहरबान मजरे गूढा में एक प्लाट पंजीकृत बैनामा बंदना देवी पत्नी विपिन कुमार ग्राम नारायणपुर थाना शिवगढ़ को बेच दिया उक्त प्लाट पर भूमि पर विगत 50 वर्षों से उसका पुश्तैनी कब्जा है, जिस पर दबंग प्रतिपक्षीगणों ने अपने दबंगई के बल पर बिना किसी साक्ष्य लिखित कागजात के अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, तथा उक्त भूमि पर विपक्षी गणों द्वारा सीमेंट के कालम भी जबरन खड़े कर लिए हैं, जबकि बंदना देवी जो बैनामा धारक है, मौके पर जाकर देखा तो विपक्षीगण उन्हें भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे मामले में शिवगढ़ पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति के चलते अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिसके चलते पीड़ित हैरान-परेशान है, यदि समय रहते निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से ना रुकवाया गया तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, जिसकी जिम्मेदार शिवगढ़ पुलिस होगी।