रायबरेली- रोड नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन

संवाददाता विनोद मौर्य रायबरेली

महाराजगंज/ रायबरेली- क्षेत्र के ग्राम सभा पूरासी अंतर्गत सुखालिया गांव के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं देने का फैसला किया और गांव के अंदर जाने वाली एकमात्र कच्ची सड़क जोकि टूटी फूटी अवस्था में है उस पर ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर जमकर किया प्रदर्शन गांव के लोगों ने एक स्वर में कहा कि अधिकारियों और नेताओं के झूठे वादों में गांव की जनता अब नहीं आएगी जब तक वह लोग वोट नहीं करेंगे जब तक गांव तक आने के लिए अच्छा रास्ता नहीं बनवाया जाएगा तब तक ज्ञात हो कि सुखलिया गांव में बरसात के समय बुरी तरह से प्रभावित बाढ़ से बन गया था गांव के लोगों ने बताया कि उनका गांव बरसात के मौसम में हर वर्ष बाढ़ से बुरी तरीके ग्रसित हो जाता है बेमौसम हुई थोड़ी सी बारिश में जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है बाढ़ के समय अधिकारियों और नेताओं द्वारा रास्ते को बनवाने का वादा किया था जो दोबारा आज तक कोई झांकने भी नहीं आया जिससे वह लोग पूर्ण रूप से आहत है वही ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया इस मौके पर अमरपाल सिंह ,राम मनोहर, सभाजीत, गुरुप्रसाद, जोशी लाल, रामचंद्र, रंजीत सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, राम लखन, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।