गदागंज /रायबरेली – मुख्य नहर में टूटी पाइप लाइन सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न पूरे बारिन मजरे अम्बारा मथई में डलमऊ मुख्य गंग नहर से निकलने वाले माइनर में पूरे बारिन के पुरवा के पास बीच नहर में बरसात का पानी निकालने वाली पाइप लाइन टूट गई
जिसकी वजह से नहर में छोड़े जाने वाले पानी का रिसाव उक्त पाइपलाइन के द्वारा हो रहा है जिसकी वजह से फसल जलमग्न हो गई जिसको लेकर गांव के कई दर्जन किसानों ने अधिशासी अभियंता शारदा सहायक को शिकायती पत्र सौंपा है पत्र में किसानों ने बताया कि नहर में बरसात का पानी निकलने हेतु नहर में पाइपलाइन डाला गया है यह पाइप जब नहर आया था तभी से पड़ा है पाइप पुराना हो गया है तथा कई बार मशीन द्वारा सिल्ट सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त भी हो गया है क्षतिग्रस्त होने की वजह से लगातार पानी का बहाव बना रहता है जिससे कई बीघा खड़ी फसल वह पिपरमिंट जैसी खड़ी फसल जलमग्न हो रही हैं वही धान की फसल के लिए किसानों द्वारा तैयार की गई धान की रोपाई के लिए नर्सरी की भी बर्बाद हो रही है पानी बहने के दौरान कई बार शिकायत भी हो चुकी है जो विभाग द्वारा बनाई गई अब एक बार फिर पूरा पाइप फट जाने के कारण पानी का बहाव लगातार बना है । जिससे कई बीघा खड़ी फसल व किसानों की धान की नर्सरी जलमग्न हो रही है किसान वीरेंद्र कुमार रविंद्र जय किशोर रीता राम मनोहर चंद्रावती शिवमूर्ति उत्तम राम जी श्री राम मौर्य सत्रोहन लाल राजदेव मौर्य सहित लगभग दो दर्जन किसानों ने अधिशासी अभियंता को पाइप सही कराये जाने की गुहार लगाई है