लालगंज रायबरेली। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में भक्तो की भारी भीड़़ उमडी। इस दौरान भक्तो ने कोरोना गाईड-लाईन का पालन करते हुए पूजा अर्चना करते हुए मनौतियां मानी। क्षेत्र के प्रसिद्व शक्तिपीठ बाल्हेश्वर मंदिर में भोर से ही भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पडी। प्रातः चार बजे से पूर्व ही मंदिर में पैदल व वाहनो से आने वाले भक्तो की कतारें लगी रही। भक्तो ने भोले बाबा को बेलपत्र, धतूरा, पुष्प, दुग्ध, जल आदि अर्पित किया। मंदिर में भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल व मंदिर कमेटी के लोग सक्रिय रहे। इसके अतिरिक्त लालगंज स्थित हनुमान मंदिर, गहिरी स्थित बाबा गहिरेश्वर मंदिर, सातनपुर स्थित सतनेश्वर मंदिर, कुम्हडौरा स्थित मां काली मंदिर में भी भक्तो की सुबह से ही भारी भीड़ एकत्र रही जहां भक्तो ने जलाभिषेक करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिरा में