रायबरेली:खूब उड़ा रंग गुलाल 3 दिन बाद मनाई गई होली


डलमऊ /रायबरेली :डलमऊ नगर पंचायत के साथ-साथ 28 गांव में 3 दिन के शोक के बाद सोमवार को होली का त्यौहार मनाया गया सुबह से ही बूढ़े बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं टोली बनाकर एक दूसरे गले मिलते हुए होली की बधाइयां दी डीजे के धुन पर युवाओं ने खूब मस्ती की प्रशासन भी त्यौहार को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहा डलमऊ की ऐतिहासिक नगरी में होली के दिन शोक मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार होली के दिन डलमऊ के राजा डल की शाहसर्की की सेनाओं ने धोखे से हत्या कर दी थी तब से डलमऊ व आसपास के लोग होली के दिन शोक मनाते हैं 3 दिन शोक के बाद सोमवार को होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही त्यौहार को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला डीजे के धुन पर नवयुवको ने मौज मस्ती करते हुए खूब रंग गुलाल उड़ाया महिलाओं ने टोलियां बनाकर एक दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित ब्रिजेश दत्त गौड़ ने नगर वासियों को होली की शुभकामनाएं दी डलमऊ के सराय दिलावर सलेमपुर मखदुमपुर बलभद्रपुर पखरौली सहित 28 गांव में होली का त्यौहार मनाया गया।



/रिपोट प्रभास मौर्य/