डलमऊ/रायबरेली- डलमऊ मुराई बाग में रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन की खबर आते ही गुटखा वयापारी लाॅक डाउन की संभावनाओं को देखते हुए व्यापारियों ने गुटखा पान मसाला के दाम किए तेज।
जबकि सरकार की तरफ ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं आई पान मसाले व गुटखा पर कोई रोक लगाई हो उसके बावजूद भी यहां के व्यापारियों ने गुटखा व पान मसाला ऊंचे दामों पर बेचना शुरू कर दिया न कोई रोक न कोई प्रतिबंध हे और ना ही कोई आने की जाने की रोक है इसके बावजूद भी थोक व्यापारी मुराई बाग के लॉक डाउन की संभावनाओं को देखते हुए गुटखा अपने अपने गोदामों में जब्त कर लिया है ओर ओवर रेट में बेच रहे है जो पेकिट 120 का होता था 150 का भेज रहे हैं इस पर प्रशासन कि कोई नजर नहीं लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं और दिखा रहे हैं लॉग डॉन लगने वाला है।
जबकि पिछले साल लाॅक डाउन के चलते पुलिस ने केई व्यापारी के छापे मारे और माल भी जप्त किया गया और कई लोगों के चालान भी हुए और उसके बावजूद भी थोक व्यापारी ब्लैक करने से बाज नहीं आ रहे हैं।