रायबरेली: युवती फांसी लगाकर किया जीवन लीला समाप्त

बताते चले की 20वर्षीय रेनू की सादी इसी नवंबर में होनी थी।जिसकी सगाई लगभग एक वर्ष पहले हो चुकी थी।घर परिवार सादी की तैयारी में व्यस्त था।अभी दो दिन पहले रेनू का पति भी महानंद पुर आया था।रेनू के पास मोबाइल फोन था जिससे वह होने वाले पति से बात करती थी।परिवार हंसी खुशी से रह रहा था फिर अचानक क्या हुआ जो युवती को फांसी लगाने को मजबूर हो गई।यह अभी अबूझ पहेली बनी हुई है।परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में सुख सांती थी कोई ऐसी वैसी बात नही थी।न ही बिटिया ने घर में कोई बात बताई थी।केवल बिटिया फोन पर अपने होने वाले पती से बात करती थी।लडकी के आजा गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि हम तड़के खेत चले गए थे तब तक घर में सुख सांती थी। रेनू की मां अनीता ने बताया कि हम सभी खेत गए थे खेत से दोपहर को वापस घर आए तब कमरा बन्द था मैने रेनू को आवाज दिया फिर भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि खाट पर दो कुर्सी रखी थी और रेनू दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थी। पूर्व प्रधान रमाकांत ने इस घटना की सूचना चौकी इंचार्ज परसदेपुर पंकज राज शरद को दिया।पंकज राज शरद घटना स्थल पर पहुंच कर मोबाइल और कुछ नोट के साथ शव को कब्जे में लिया। रेनू के पिता शिव बहादुर की लगभग 5वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी।रेनू अपने चाचा दिलीप कुमार वर्मा के साथ रह रही थी। रेनू की एक बहन काजल उम्र 12साल और एक भाई बबलू 10वर्ष का है,जबकि रेनू की मां अनीता का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष पवन प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से किया निरीक्षण और चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि मोबाइल और कुछ लिखा हुआ कागज मिला है।जिसका बारीकी से जांच किया जा रहा है।जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना क्यों हुई इसका खुलासा हो पाएगा, शव को पंचनामा करके पीएम के लिए भेजा गया है।