रायबरेली: उमरामऊ कोटेदार द्वारा की जा रही घटतौली

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम उमरा मऊ निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ राशन घटतौली करने की शिकायत की है शिकायतकर्ता का आरोप है कि कोटेदार पात्र ग्राहकों को घटतौली कर राशन वितरण के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है
डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के उमरा मऊ गांव निवासी अमित सिंह पुत्र हौसला बख्त सिंह ने उपजिलाधिकारी डलमऊ से शिकायत करते हुए बताया कि गांव निवासी कोटेदार जमुना देवी दुकान संख्या 09052021 में राशन की दुकान में कोटेदार के पति उमाशंकर उर्फ यश कुमार के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था अंतोदय कार्ड व पात्र गृहस्थी का धारकों को र्ड राशन दिया गया उसमें घटतौली कर मानक के अनुसार राशन नहीं दिया जा रहा है शिकायतकर्ता नहीं बताया कि एक राशन कार्ड धारक को 35 किलो ग्राम राशन दिया गया राशन कार्ड धारक को घाटोली की आशंका होने पर उसने दूसरे इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तौला तो उसमें 32 किलो ग्राम राशन निकला इसकी शिकायत कोटे की संचालक यमुना देवी से की गई तो उनके पति उमाशंकर ने धमकी भरे हुए लहजे में कहा कि राशन
लेना हो तो लो नहीं तो जाओ जहां शिकायत करनी हो कर दो राशन हम ऐसे ही बाटेंगे शिकायतकर्ता ने जब कोटेदार के पति से पूछा कि अपने आज 55 लोगों को राशन वितरित किया है और उन लोगों को भी कम राशन दिया है तो कहा कि तुम बहुत हिटलर बन मत बनो जाओ हम इसी तरह राशन का वितरण करेंगे और जब से कोटा चला रहे हैं तब से इसी तरह दे रहे हैं अगर कोटेदार ने कहां एक तराजू में सेटिंग नहीं करगे तो खर्चा कैसे निकलेगा शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत 112 मी फोन करके की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राशन वितरण का कार्य रुकवा दिया जहां एक तरफ करोना काल में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा हर गरीब को मुफ्त राशन दिए जाने की बात कही है किंतु कोटा संचालकों को के द्वारा घटतौली कर गरीब पात्र राशन कार्ड धारकों के पेट पर लात मारा जा रहा है शिकायतकर्ता ने उप जिला अधिकारी से मांग की है कि कोटा संचालक को सरकारी राशन जमा का आदेश दिया जाए तथा कोटा संचालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए वही इस संबंध में उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच के लिए मौके पर खाद्यान्न अधिकारी को भेजा गया है जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित कोटेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी