रायबरेली: चेतावनी बिंदु के पार हुआ गंगा का जलस्तर


डलमऊ रायबरेली 
पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार छोड़े जा रहे पानी की वजह से अचानक गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। गंगा नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। गंगा नदी का जलस्तर बेमौसम बढ़ने की वजह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गंगा कटरी क्षेत्र में खेती कर रहे किसानों की फसलें पानी मे डूबकर जलमग्न हो गई हैं। जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 98 .470सेंटीमटर जलस्तर था। दोपहर 3:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 98. 540 सेंटीमीटर हो गया। गंगा अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी के किनारे तीर्थ पुरोहितों के घाट डूब चुके हैं।


बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग परेशान

डलमऊ तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चक मलिक भीटी, मोहद्दीनपुर, जहांगीराबाद, आंबा, पूरे बबुरा, पूरे डंगरी, पूरे नया, खपराताल, पूरे रेवती, लुक चांदपुर, कल्याणपुर बेती, सहित करीब 1 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा कटरी क्षेत्र की लगभग 400 बीघा धान की फसल, सब्जी, पशुओं का चारा, सहित अन्य फसल जल मग्न होकर नष्ट होने की कगार पर हैं। गंगा कटरी क्षेत्र मे किसानों की फसल पानी के तेज बहाव में कट कर रह गई है।

तहसीलदार अभिनव पाठक ने बताया कि बाढ़ से निपटने के पूरे उपाय कर ले गए हैं और बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की सभी चौकियों पर क्षेत्रीय लेखपालों की तैनाती कर दी गई है और नाव नाविक की व्यवस्था कर ली गई है