रायबरेली: गंगा परिक्रमा पग यात्रा शनिवार को गोकना घाट पहुंची

ऊंचाहार/रायबरेली: अतुल्य गंगा ट्रस्ट की ओर से शुरू की गई गंगा परिक्रमा पग यात्रा शनिवार को गोकना घाट पहुंची. जिसका मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति ने जोरदार किया गया। यात्रा का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है। यात्रियों ने यहां मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती एवं दीपदान में प्रतिभाग किया। बाद में घाट पर आयोजित गोष्ठी में लोगों को वृक्षारोपण व गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। टीम में शामिल कर्नल हेम लोहुमी व लेफ्टीनेंट कर्नल गोपाल शर्मा ने बताया कि अतुल्य गंगा ट्रस्ट की ओर से यात्रा गत वर्ष 16 दिसंबर को प्रयागराज से शुरू होकर गंगा सागर पहुंची। फिर वहां से मां गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री से गंगा किनारे से चलकर 186वें दिन आज यहां पहुंची है। टीम 5430 किलोमीटर यात्रा के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर रही है। इस दौरान लोगों को वृक्षारोपण व गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है। शनिवार को गोकना घाट पर टीम के सदस्यों ने गंगा आरती, दीपदान किया। बाद में गोष्ठी को संबोधित किया। इसके पश्चात वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सहयोग कर रहे जनसेवक प्रमोद गुप्ता, हरिश्चंद्र कौशल , अमरेंद्र बहादुर सिंह चाचू, शिवेंद्र बहादुर सिंह चुन्नू पूर्व प्रधान, जितेंद्र बहादुर सिंह ,जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ,अर्पित कुमार धर्मेंद्र कुमार ,राजेश कुमार ,सूरज कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। गंगा पूजन, आरती व दीपदान पंडित रमेश द्विवेदी ने कराया। कार्यक्रम व्यवस्था एवं संचालन समिति के सचिव पंडित जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने किया।