उचाहार क्षेत्र के बाबुगंज में ज़ुआरी फार्महब जय किसान जंक्शन पर किसानों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अजय सिंह चौहान व एरिया मैनेजर अनिल मौर्या द्वारा किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में किसानों और उनके परिवारों को मुफ्त चिकित्सा जांच और दवा प्रदान करने के साथ-साथ जुआरी फार्महब लिमिटेड की सी एस आर गतिविधि के तहत जंक्शनों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।जुआरी फार्महब पिछले दस बारह वर्षों से उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत वर्ष में अपने रिटेल स्टोर जय किसान जंक्शन के माध्यम से कृषकों को नवीनतम तकनीक के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त संतुलित उर्वरक और अन्य आवश्यक विशेष पोषक तत्व प्रदान करके उनकी मिट्टी के स्वास्थ्य और फसल स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है।रायबरेली से डॉ.गोविन्द कुमार रावत (जनरल फिज़िशियन)और नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मो. कफील ने अपनी सेवायें प्रदान कीं। शिविर में पुरुषों सहित 200से अधिक मरीज़ शामिल हुए। जिसमें 86 मरीजों ने आंख का इलाज कराया।तथा 114 मरीजों ने शिविर में विभिन्न बीमारियों/स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित महिलाओं और बच्चों को डॉक्टरों ने सलाह दी और निःशुल्क दवाएँ प्रदान कीं।डॉक्टरों ने न केवल किसानों के स्वास्थ्य की जांच की,बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जागरूकता भी फैलाई। ग्रामीणों ने शिविर में पूरे मनोयोग से भाग लिया।जंक्शन के स्टोर मैनेजर विवेक मौर्या ,स्टोर सहायक सोमनाथ ,एवं सूची स्टोर मैनेजर विवेक अवस्थी नाशिराबाद सहायक प्रदीप यादव सहित आदि प्रगतिशील किसान शामिल रहे।
रायबरेली : जय किसान जंक्शन पर किसानों के लिए फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
![](https://i0.wp.com/thedastak24.com/wp-content/uploads/2021/10/farmer.png?resize=240%2C172&ssl=1)