डलमऊ रायबरेली चबूतरे के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक अधेड़ की मौत के मामले में आरोपी पांच में से चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है शुक्रवार को रामसुमेर व श्यामसुंदर के बीच एक चबूतरे में मिट्टी डालने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें से दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए थे घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में इलाज किया गया लेकिन इलाज के दौरान श्याम सुंदर की मौत हो गई हरकेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था आज शनिवार को पुलिस ने रामसुमेर पुत्र बुद्धू उमेश कुमार पुत्र राम सुमेर रमेश कुमार पुत्र राम सुमेर राजकुमार उर्फ कुंती पुत्र राम सुमेर को आला कत्ल लोहे का बर्मा सबल एवं एक बांस की लाठी के साथ जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि चार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है एक की तलाश की जा रही है