रायबरेली: छात्रवृत्ति के लिए शिक्षण संस्थाए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करें अग्रसारित


रायबरेली 10 दिसम्बर, 2021
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समस्त सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन सम्बन्धी समय सारिणी निर्गत की गई है, जिसके अनुसार पूर्व मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित किये जाने हेतु अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर 2021 एवं छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। शिक्षण संस्थाएं छात्रों के आवेदन पत्रों को 24 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन अग्रसारित कर सकेंगी। समय-सारणी की समय अवधि के अंतर्गत वार्षिक परीक्षा फल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी/उत्तीर्ण/प्रोन्नत होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेंगे। वार्षिक परीक्षाफल/दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में छात्र Result Not Yet Declared ऑप्शन चुनते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऐसे सभी छात्रों का डाटा संदेहास्पद श्रेणी में रहेगा तथा समय-सारणी में संदेहास्पद डाटा को सही करने की समयावधि (11 फरवरी 2022 से 21 फरवरी 2022 तक) में अनिवार्य रूप से परीक्षा फल भरते हुए आवेदन पूर्ण करके संस्था से भी परीक्षाफल अंकित कराते हुए अग्रसारित कराना होगा। परीक्षा फल न निकलने अथवा छात्र द्वारा पूर्व में पूर्ण किये गये आवेदन में संशोधन न करने एवं संस्था द्वारा संशोधित किये गये आवेदन पत्र को अग्रसारित न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा। संस्था द्वारा छात्र का आवेदन आनलाइन अग्रसारित करते समय छात्र की उपस्थिति का प्रतिशत एवं गतवर्ष की परीक्षा (सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर को जोड़ते हुए) का प्राप्तांक एवं पूर्णांक भरना अनिवार्य होगा।