रायबरेली-पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निभाया वादा मृतक व पीड़ित परिवारों को दिया चेक

-रायबरेली में पांच दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सात लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने एक एक लाख रुपये का चेक दिया है। पार्टी ने चार घायलों के परिजनों को भी 20-20 हज़ार का चेक दिया है। ऊंचाहार से सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय की अगुवाई में सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ज़िले के अन्य सपा विधायकों ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को चेक दिया है। इस मौके पर मनोज पांडेय ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश की भाजपा सरकार कम से कम 1-1 करोड़ रुपये सभी परिजनों को दे जिससे उनका आगे जीवन यापन हो सके। हम बता दें कि पांच दिन पहले गुरबख्शगंज थाना इलाके के खगियाखेड़ा गांव में सड़क किनारे गुमटी में चाय पी रहे लगभग एक दर्जन ग्रामीणों को कोहरे के चलते अनियंत्रित डम्पर ने रौंद दिया था। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है जबकि चार अन्य घायल हैं। एक दिन पहले यहां निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव परिजनों से मिलने गए थे। उस दौरान ही अखिलेश यादव ने सभी मृतक परिवारों को एक-एक लाख और घायलों को 20-20 हज़ार देने का ऐलान किया था। उसी के तहत मनोज पांडेय ने अपने अन्य विधायकों व जिला अध्यक्ष के साथ चेक वितरित किया है।