ऊंचाहार। इस वक्त समूचा क्षेत्र कोरोना की जंग से लड़ रहा है।और क्षेत्र के लोग जहां विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर लखनऊ प्रयागराज समेत क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस के लिए तड़प रहे हैं। लेकिन इसी बीच ऊंचाहार विधायक ने विषम परिस्थितियों में सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए दो ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराए।
बुधवार की शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और सीएचसी में साफ-सफाई को लेकर अधीक्षक को फटकार भी लगाई। विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति मरने ना पाए इसलिए इस विषम परिस्थिति में दो ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। बृहस्पतिवार को 20 और सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस विषम परिस्थिति में क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव व ऑक्सीजन की कमी से ना मरने पाये। विधायक ने कहा कि मैंने डीएम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनियां में कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने के लिए 100 बेडो की मांग करते हुए विधायक निधि से छोटा अक्सीजन प्लांट लगवाए जाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र का ही नहीं अपितु लालगंज एल 2 हॉस्पिटल तक के मरीजों का समुचित इलाज हो सके। अधीक्षक से कहा कि मरीजों के इलाज से संबंधित हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। क्षेत्र के लोगों के लिए प्रत्येक समस्या के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। और समय-समय पर हमें स्वास्थ्य सेवा से संबंधित समस्याओं को लेकर अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा, डॉ सुनील यादव, फार्मासिस्ट राजबहादुर मौर्या, मो फारूक, अरशद सुल्तान,रत्नेश शुक्ला, बबलू मिश्रा, मनीष शुक्ला, मो शाहिद उर्फ राजू, अनिल यादव,चालू निर्मल, पुष्पेंद्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।